ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट की सुनवाई। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग।

लेटेस्ट न्यूज़। ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट में जोरदार बहस,



ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट में दोनों पक्षों में जोरदार बहस हुई,

ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला जज की कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है।

मस्जिद कमेटी के वकील अभय नाथ यादव ने कहा, कि यह केस सुनवाई के लायक ही नहीं है शिवलिंग को लेकर अफवाह फैलाई गई है 

शिवलिंग की मौजूदगी मस्जिद परिसर में साबित नहीं हुई है

ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्षकारों की ओर से गंभीर आरोप लगाए गई वजू खाना परिसर में मिली काले पत्थर के शिवलिंग बताते हुए हिंदू पक्षकारों की तरफ से वकील ने इसे छति किए जाने का आरोप लगाया वकील विष्णु जैन ने कोर्ट में कहा कि शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ की गई ।


वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं है, सपा सांसद, शफीकुर्रहमान बर्क का दवा।

लखनऊ समाजवादी पार्टी सपा के सांसद बर्क के रविवार को दावा किया कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं है उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पैदा की जा रही है

बर्फ ने कहा कि अगर आप इतिहास की गहराई में जाते हैं तो पता चलता है कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं था यह सब गलत है वर्क सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे थे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि मैं भी कहता हूं कि वहा मस्जिद था लेकिन राम मंदिर ताकत के बलबूते बनाया जा रहा है

सपा सांसद ने आरोप लगाया हमें मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है मस्जिदों पर हमला किया जा रहा है सरकार ऐसे नहीं चलती है सरकार को इमानदारी से कानून का पालन करना चाहिए ।  

लेकिन प्रदेश में कानून की हुकूमत नहीं है बुलडोजर की हुकूमत है।


ज्ञानवापी मस्जिद में स्वास्तिक, त्रिशूल और डमरु की ढेरों निशान, सर्वे रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बातें, इन सब सबूतों को देखकर यही लगता है कि वहां पहले मंदिर ही था।



उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट को सौंप दी गई है इसके बाद तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी दलीलें देते हुए नजर आ रहे हैं हिंदू पक्ष शिवलिंग मिलने की बात पर अड़ा है तो वही मुस्लिम पक्ष हिंदू पक्ष की बात का खंडन करते हुए नजर आ रहा है



सूत्रों की माने तो वाराणसी कोर्ट में सौंपी गई सर्वे की रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है सूत्रों के अनुसार सर्वे के दौरान मुख्य गुंबद के नीचे खंभे के स्वास्तिक का चिन्ह मिला है गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर भी स्वास्तिक का चिन्ह मिला है जबकि मस्जिद के प्रथम गेट के पास तीन डमरू के चिन्ह मिले हैं।

सूत्र के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद की उत्तर पश्चिम दिशा में एक तहखाना दिखा है और तहखाने के ऊपर मलबा पड़ा था वही मलबे में पड़े पत्थरों पर मंदिर जैसी कलाकृतियां देखी हैं इसके साथ ही परिसर में 3 फुट गहरा कुंड में भी मिला है और कुंड के चौतरफा 30 भी लगी थी ।

कुंड के बीच में लगभग 6 फुट गहरा कुआं दिखा है और कुंड के बीचो-बीच गोल पत्थरनुमा आकृति भी दिखी है सूत्र बताते हैं कि एक तहखाने में दीवार पर जमीन से लगभग 3 फुट ऊपर पान के पत्ते के आकार की आकृतियां बनी थी तहखाने में चार दरवाजे थे उसके स्थान पर नई ईट लगाकर उस दरवाजे को बंद कर दिया गया था दिखाने में 4 खंभे मिले हैं जिनकी ऊंचाई 8 फुट थी।

नीचे से ऊपर तक घंटी, कलश, फूल की आकृति खंभे के चारों तरफ बनी थी बीच में दो नई पिलर बनाए गए थे एक खंभे पर पुरातन हिंदी भाषा में 7 लाइनें खुदी हुई थी जो पढ़ने योग्य नहीं थी । लगभग 2 फुट की दफती का भगवान की फोटो 

दरवाजे से बाई तरफ दीवार के पास जमीन पर पड़ा हुआ था जो मिट्टी में सना हुआ था।

और भी बहुत सारे साक्ष मिले है इन सब की रिर्पोट बना कर कोर्ट को सौप दी गई है।


ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी गई है शिवलिंग समेत सनातन धर्म के कई प्रतीक मिलने का दावा भी है 


सर्वे रिपोर्ट के अनुसार शिवलिंग का जिक्र किया गया है मस्जिद के अंदर कमल, डमरू, त्रिशूल और सनातन धर्म के कई निशान मिले हैं दावा किया जा रहा है कि रिपोर्ट में देवी-देवताओं की कलाकृतियां भी मिली हैं 

सिविल जज की अदालत में पेश की गई रिपोर्ट पर जल्द ही फैसला लेने की उम्मीद है।

इससे पहले मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे के लिए अदालत द्वारा नियुक्त किए गए अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश कर दी है।


इस मामले की सुनवाई एकदम सही और कानूनी तौर पर होनी चाहिए तथा कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होना चाहिए।

और किसी की भावनाओं को ठोस ना लगे और सभी धर्मो का सम्मान हो।


बाकी आपकी क्या राय है कमेंट जरुर करें।











टिप्पणियाँ