हैलो दोस्तों,
स्वागत है आपका इस ब्लाग में एक मजेदार से न्यूज के साथ,
ये न्यूज पाकिस्तान से है जहां, लंदन से चोरी हुए bentley Car मिली है। क्या इतनी बढ़ गई है गरीबी?
हाल ही में लंदन से एक कार चोरी हुए जो की वर्तमान में पाकिस्तान में मिली है लंदन से जो कार चोरी हुए है उसका नाम bentley है ये लंदन की कर थी जो वहा से चोरी हुई और पाकिस्तान में मिली है अभी हाल के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान की इकोनॉमिक कंडीशन बिगड़ती जा रही है। और पाकिस्तान में अभी इस समय बाढ़ भी आई है जिससे 37% आबादी इनकी गरीबी रेखा से नीचे चली गई है।
ब्रिटिश सरकार का यह कहना है कि जब जब इकोनॉमिक क्राइसेस बढ़ेगा तब तब क्राइम भी बढ़ेगा।
अब हम बात करते है bentley car के बारे में ये कार अमीरों की सवारी कही जाती है।इस कर की शुरुआती कीमत 5.5cr से शुरू होती है ये बहुत ही शानदार कार है इसके पूरी दुनिया में अभी तक 7000units ही हैं। India में बहुत बड़े बड़े स्टार और बड़े बड़े अमीर लोग इस गाड़ी को अपने गराज में सजाए हुए हैं। वही एक न्यूज आती है की bentley Car को लंदन से चोरी कर लिया गया है और ये कार मिली पाकिस्तान में है यही न्यूज अपने आप में पाकिस्तान की हाल बयां कर रही है। ये खबर अंतर्राष्ट्रीय करकीरी के रूप में सामने आती है ।
अब हम आपको बताते है की लक्जरी कार Bentley कराची में है इसका पता कैसे चला ये बताने वाले हैं ?
अब हम आपको बताते है की लक्जरी कार Bentley कराची में है इसका पता कैसे चला ये बताने वाले हैं कि ये वही कार है जो वहां लंदन में चोरी हुई है Bentley रखने वाला जैसे India में ही बहुत बड़े बड़े स्टार है जिनके पास bentley car है जब कार इतनी महंगी है तो इस कार को भी किसी पैसे वाले व्यक्ति ने ही मगायी होगी।
इस गाड़ी की खासियत मैं आपको बताता हूं कहते हैं कि ये कम्पनी मूलतः ब्रिटिश कम्पनी है लेकिन अभी इस समय इस कंपनी को जर्मन की कंपनी volkswagen चलाती है volkswagen की बहुत सारी कारें है पूरे विश्व में बेची जाती हैं
ये कंपनी की कार लेने पर आपको एक एक चीज कॉस्टमाइज करके आपके के हिसाब से कार को बनाती है जैसा आपको चाहिए आप उसे बता दे वो वैसी कार आपके के लिए बना देगी आपकी हर पसंद को ध्यान में रखते हुए ये गाड़ी आपके लिए बनाई जाती है।
अमीरी खरीदने से थोड़ी ना चुराने से आती है यही तो हुआ है पाकिस्तान के साथ इस नायाब गाड़ी को लंदन से चोर चोरी करके लेके आ गए । अब सवाल ये है कि पता कैसे चला कि ये वही गाड़ी है जो वहां चोरी हुई है तो ये पता चला इस गाड़ी की विशेषता से इस गाड़ी में लगा था एक ट्रेसिंग सिस्टम जो की बताता है की ये गाड़ी अभी कहां मौजूद है। इस गाड़ी को इसी लिए बहुत सुरक्षित भी माना जाता है कि ये गाड़ी दुनिया में कही भी जाए लेकिन गाड़ी के मालिक को पता रहेगा की ये कार अभी कहां चल रही है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के CCE को जानकारी दी गई लंदन के NCA द्वारा की लंदन से चोरी हुए Bentley कार की लोकेशन वर्तमान में पाकिस्तान के कराची से आ रही है ये कार पाकिस्तानी नंबर दे कर पाकिस्तान के जमील सफी नामक एक व्यक्ति को बेची गई थी। अब इतनी महंगी कार को कौन नहीं खरीदता।
जो चोर थे वो Bentley के ट्रेसिंग सिस्टम को ब्लॉक नहीं कर पाए और पकड़े गए।
वर्तमान में इस कार की कीमत 3.22cr है
चोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें