उत्तर प्रदेश से आसमान में जो विचित्र रोशनी दिखाई दी थी, उसकी सच्चाई सामने आ गई।
हैलो दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग में,
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कोन से वो चीज थी जो उत्तर प्रदेश के लोगों को आसमान में दिखी और राजस्थान की बहुत लोगो को भी दिखी एक रोशनी जो आसमान में लाइन बनकर एक सीध में जा रही थी अब उसका पता चल गया है कि आखिर वो क्या चीज थी इस ब्लॉग में हम उसी के बारे में चर्चा करेंगे तो पूरा ब्लॉग लास्ट तक देखिए।
•लोगों के सवाल
क्या वो एलियन 👽 की ट्रेन थी?
क्या वंदे मातरम् ट्रेन थी?
और भी बहुत से सवाल ही आज हम उसी के बारे में जानेंगे?
तो दोस्तो मैं आपको बता दूं कि न तो ये वंदे मातरम् ट्रेन है और न ही किसी एलियन की ट्रेन है बल्कि ये तो Elon Musk (दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और बिजनेस टायकून की ट्रेन है जी हां मतलब की ये उसकी डिब्बों वाली ट्रेन नहीं बल्कि सैटेलाइट वाली ट्रेन है। जब ये उड़ती और ऊपर जाती हुई रोशनी लोगो को दिखी तो लोग भी दर गए और आश्चर्य चकित हो गए। इस दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरों में भी कैद कर लिया और ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की बाते भी बना रहे है कि क्या सभी तारे एक लाइन में तो नहीं आ गए और गांवों में बूढ़े लोगों का कहना है की ये हमारे पितृ की आत्मा है और भी बहुत प्रकार की बाते चल रही है इस विचित्र रोशनी को लेकर। ये लाइट जिसे आसमान में लोगों के द्वारा देखा गया वो उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों (लखनऊ, सीतापुर ,कानपुर आदि) जगहों पर देखी गई और कुछ लोगो का कहना है की ये राजस्थान में भी दिखी है और वहां के लोगो की बाते हैं कि एक साथ इतने तारे कैसे टूट गए है कुछ बुरा तो नहीं होने वाला है हमारे साथ लेकिन किसी के साथ कुछ नही हुआ और होता कैसे ये तो ऐलान मक्स (Elon Musk) द्वारा लॉन्च किया गया सैटेलाइट्स का समूह था। जी हां आप ये आसमान में ऊपर की तरफ जाती हुए जो लाइट्स दिख रही है वो Elon Musk के द्वारा लॉन्च की गई सेटेलाइट की कतार है जिसमे दिख रहा है सैटेलाइट एक ट्रेन जैसी एकदम सीध में ऊपर आसमान में जा रही हैं।
अब जानते है को Elon Musk ने क्यू इतनी सारी सेटेलाइट लांच की है ?
Elon Musk ने क्यू लांच की इतनी सारी सैटेलाइट एक साथ जानने के लिए आगे पढ़िए।
तो बात ये कि एलॉन मस्क ने बहुत दिनो पहले एक सपना देखा था की पूरी दुनिया में हर जगह, दुनिया के किसी भी कोने में हर जगह इंटरनेट हो ऐसा करने के लिए उनको समुंद्र के बीच पहाड़ो और भी कई ऐसी जगहों पर टॉवर लगाना पड़ता जहां सच में टॉवर लगाना असंभव था तभी उनके दिमाग में एक उपाय आया की क्यों न लोगो को सैटेलाइट से इंटरनेट पहुंचाया जाए। सेटेलाइट पृथ्वी के चारो तरफ चक्कर लगाए की और हर जगह चाहे पहाड़ हो झरना हो और भी कोई जगह सब जगह हाई स्पीड इंटरनेट मिलता रहेगा। अब एलॉन मस्क जुट गए अपने काम में इस काम को पूरा करने में उनको 12000 सेटेलाइट को पृथ्वी के चारो ओर 5-6 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर छोड़ना है। इस योजना को नाम मिला स्टारलिंक (starlink)।
एलॉन मस्क की कंपनी spacex ने अपने ट्वीट में बताया की उन्होंने ही 11 सितंबर को सुबह 9 बजे 34 स्टारलिंक सैटेलाइट आसमान में लॉन्च किए हैं। अब आपके मन मे सवाल होगा की भाईसाहब ये चमक क्यूं रहा था ऐसे तो सभी सेटेलाइट को चमकना चाहिए जो आसमान में पृथ्वी के चारो ओर चक्कर लगा रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ की ये जो सैटेलाइट चमकते हुए ऊपर जाते हुए दिख रहे थे वो अभी अपनी निर्धारित दूरी पर पहुंचे नहीं थे इसलिए उन पर सूर्य का प्रकाश पड़ रहा था और वो हमे चमकते हुए दिख रहे थे। अब आप के मन में सवाल होगा की जब दिखा तब तो रात थी फिर सूर्य कहा से आ गया तो आपको बता दे की चांद हमे चमकता हुआ दिखता है लेकिन उसका अपना प्रकाश नही होता उसी प्रकार सैटेलाइट भी चमकते हुए दिख रहे थे। सूर्य कभी भी छुपता नही है। इसलिए सूर्य का प्रकाश हम पर नही पड़ रहा था लेकिन सेटेलाइट पर पड़ रहा था।
तो मुझे लगता है आप समझ गए होंगे।
Dm
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें