अब भारत बनाएगा 100 स्वदेशी फाइटर प्लेन, इस प्रोजेक्ट पर काम तेजी से कर रहा है IAF

 


100 स्वदेशी फाइटर प्लेन बनाने का काम तेजी से शुरु हो गया है अब भारत भी बना रहा है स्वदेशी फाइटर प्लेन,इस प्रोजेक्ट पर IAF तेज़ी से काम कर रही है, अगर इस प्रोजेक्ट में मिली भारत को सफलता तो आगे बहुत फायदा होंगे भारतीय वायु सेना को।

तब तक के लिए भारतीय सेना द्वारा 114 फाइटर प्लेन को बाहर से खरीदने की बातचीत हो रही है।

मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय वायु सेना  भारत में करीब 100 एडवांस फाइटर जेट  बनाने की योजना पर काम कर रही है, इस योजना के लिए एयर फोर्स ने ग्लोबल विमान निर्माताओं के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है।

सेना के उच्च सरकारी ने ये जानकारी दी कि ऐसा पहली बार होगा कि प्रोजेक्ट का करीब 70 प्रतिशत भुगतान भारतीय मुद्रा में ही किया जाएगा। 

114 विमानों को खरीदने की योजना

IAF, 114 विमानों को खरीदने की भी योजना बना रहा है, इससे वायु सेना की शक्ति बढ़ेगी ही, साथ ही मिग सीरीज़ के विमानों को बदला जाएगा। प्रोजेक्ट के शुरुआती 18 विमान विदेशी वेंडर से लिए जाएंगे, एक कॉम्पिटिशन के तहत, इन विमानों का ट्रायल किया जाएगा, उसेक बाद ही इन्हें चुना जाएगा. इस प्रोजेक्ट की दौड़ में बोइंग, लॉकहीड मार्टिन, एमआईजी, डसॉल्ट और साब जैसी कंपनियां हैं, इस प्रॉजेक्ट को तीन साल में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।


IAF ने पहली बार 2007 में विदेशी ओईएम से 126 नए लड़ाकू जेट खरीदने के लिए मीडियम मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट टेंडर जारी किया था. टेंडर में आईं कुछ समस्याओं के चलते, एमएमआरसीए प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया था. हालांकि सरकार ने इसके बजाय 36 राफेल जेट लेने का फैसला किया था।


टिप्पणियाँ