Lic ने इन्वेस्टर्स का किया 1.51 लाख करोड़ का घाटा।
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी Lic के शेयर में काफी गिरावट देखा गया Lic IPO देश में अबतक का सबसे बड़ा IPO है IPO के वक्त Lic का मार्केट कैपिलाइजेशन 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा था। Lic IPO को इसके लॉन्च के समय अच्छा रिस्पोंस मिला। इसमें पॉलिसी होल्डर्स और एंप्लाइज कैटेगरी में इन्वेस्टर ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाई और बड़ा निवेश किया, लेकिन शेयर मार्केट में कंपनी को अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला।
इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइज से नीचे ही हुए थी तब से लेकर आज तक इसका शेयर लगातार गिर रहा है और निवेशकों को 1.51 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
एलआईसी निवेशकों का दिन-ब-दिन घाटा बढ़ता जा रहा है एलआईसी देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी Lic के शेयर में गिरावट का सिलसिला काफी दिनो से चल रहा है इसके शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिर गया। एक दिन में ही Lic का मार्केटकैप 17000 करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया। गुरुवार को भी Lic का शेयर ऑल टाइम लो पहुंच गया।
भारी गिरावट Lic के शेयर की कीमत
Lic IPO के लिए सरकार ने इसका इश्यू प्राइज 949 रुपए रखा था। 60 रुपए और 40 रुपए डिस्काउंट क्रमश: पॉलिसी होल्डर्स और एम्पलाइज को मिला था,लेकिन 17 मई को इसका शेयर प्राइज टूट कर 872 रूपए पर लिस्ट हुआ। तब से इसके शेयर भाव में 19 फीसदी तक कमी आई है।
Lic के शेयरों में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर नए आल टाइम लो तक आ गए। सोमवार की सुबह NSE कंपनी के शेयर 800.25 रुपये के लेवल पर ओपन हुए, लेकिन कुछ ही देर बाद यह नीचे गिरकर 786.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया और शाम को यह 776.50 पर आकर बंद हुआ। बता दें, कंपनी का मार्केट का कैप भी घटकर 5 लाख करोड़ रुपये से कम हो गया है। सोमवार की सुबह कंपनी का मार्केट कैप 4.97 लाख करोड़ रुपये हो गया था।
मौजूदा समय में Lic के शेयर का भाव अपर सर्किट बैंड से 17% तक नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। बता दें, एलआईसी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 949 रुपये था। एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयरों में भी अभी और गिरावट देखने को मिलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें